MP Board ने कक्षा 5वीं और 8वीं के वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गया हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र सभागार द्वारा दोपहर 11:30 बजे जारी किया गया है. MP Board Class 5th, 8th Result को आप 12:30PM से जाँच कर पायेंगे. छात्र अपना रिजल्ट rskmp.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड रिजल्ट भोपाल के तुलसी नगर स्थित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान सभागार से जारी किया जाएगा. रिपोर्टों के अनुसार 24 लाख से अधिक छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में 8,35,971 छात्र सरकारी स्कूल और 4,68,994 छात्र प्राइवेट स्कूल और मदरसों से 4,721 छात्र ने परीक्षा दी है. और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में 8,35,120 छात्र सरकारी स्कूल और 4,03,795 छात्र प्राइवेट स्कूल और मदरसों से 3,317 छात्र ने परीक्षा में भाग लिया था.
Madhya Pradesh’s Rajya Shiksha Kendra
MP Board Class 5th, 8th Result 2024
एमपी बोर्ड परीक्षा का संक्षिप्त विवरण (MP Board Exam Details)
बोर्ड का नाम | मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड |
परीक्षा का नाम | मध्यप्रदेश बोर्ड |
शैक्षणिक सत्र | 2023-2024 |
परीक्षा | वार्षिक परीक्षा |
लेख कैटेगरी | रिजल्ट |
परीक्षा तिथि | कक्षा 5: परीक्षा 06 मार्च से 13 मार्च 2024 तक कक्षा 8: परीक्षा 06 मार्च से 14 मार्च 2024 तक |
परीक्षा स्थान | मध्यप्रदेश राज्य |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 23 अप्रैल दोपहर 11:30 बजे |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mpresults.nic.in/ |
इन साइटों से कर पायेंगे रिजल्ट चेक (You can check result through these sites)
- mpbse.nic.in
- mpresults.nic.in
- mpbse.mponline.gov.in
MP Board Class 5th, 8th Result ऐसे करें चेक (How to check MP Board Class 5th, 8th Result)
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा 06 मार्च से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। कक्षा 8वीं की परीक्षा 06 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की गई थी और आज इसका रिजल्ट जारी होगा जिसको आप नीचे दिए चरणों को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx – पर विजिट करें.
- इसके बाद होमपेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब आप MP Board Class 8th Result / MP Board Class 5th Result पर क्लिक करें.
- अब दिए गए स्थान में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- सबमिट टैब पर क्लिक करें और स्क्रीन पर ‘एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024′ एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2024’ रिजल्ट शीट दिखाई देगी।
- विवरणों की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट जरुर लें.
महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)
कक्षा 5th रिजल्ट डाउनलोड करें | क्लिक करें |
कक्षा 8th रिजल्ट डाउनलोड करें | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
टेलीग्राम से जुड़ें | क्लिक करें |