Sarkari Exam

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा टीचिंग के तहत टीजीटी, पीजीटी तथा प्राइमरी शिक्षक तथा नॉन टीचिंग के कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए KVS Recruitment 2022 जारी किया था, फिर इसके बाद परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड को जारी किया था , अब जाकर इसकी उत्तर कुंजी को जारी किया गया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसकी उत्तर कुंजी को आज यानि कि 25 फरवरी को जारी किया गया है, यदि आपको उत्तर कुंजी में कोई भी प्रश्न गलत दिया गया है, ऐसा आपको लगता है तो आप आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय बोर्ड का ही मान्य होगा, इसके अलावा परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए आपको KVS Syllabus तथा KVS Cut Off की जानकारी अच्छी तरह से होनी चाहिए।

केवीएस भर्ती के बारें में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाम केवीएस भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नाम केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
पद का नामटीजीटी, पीजीटी, पीआरटी तथा नॉन टीचिंग पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या 13404 पद
श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.kvsangathan.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत 05/12/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 02/01/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि 26/12/2022
परीक्षा तिथि 07/02/2023 से 06/03/2023 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि परीक्षा से पहले
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि 25 फरवरी 2023
पीआरटी (संगीत) एवं प्रिंसिपल इंटरव्यू लेटर जारी होने की तिथि 13/04/2023

आयु सीमा – 01/01/2022

न्यूनतम आयु NA
अधिकतम आयु50 वर्ष (पद के अनुसार)
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम पदों की संख्या
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)1409प्रशिक्षित
स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी)6414
पीआरटी (संगीत)303
असिस्टेंट कमिश्नर52
प्रधानाचार्य239
उप प्रधानाचार्य203
लाइब्रेरियन355
वित्त अधिकारी06
सहायक इंजीनियर (सिविल)02
सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)156
वरिष्ठ सचिवालय सहायक (यूडीसी)322
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (एलडीसी)702
हिंदी अनुवादक11
आशुलिपिक ग्रेड- II54
कुल13,404
KVS TGT,PGT, Other Post उत्तर कुंजी ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप KVS TGT,PGT, Other Post Answer Key 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें –

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. फिर उसके बाद उत्तर कुंजी से संबंधित लिंक को।
  3. खोजें और उस पर क्लिक करें।फिर इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नम्बर और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. फिर इसमें अपना कैप्चा दर्ज कर, Sign In पर क्लिक करें।क्लिक करते ही आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
उत्तर कुंजी डाउनलोड करें PGT | TGT/Primary Teacher | Non Teaching
आधिकारिक वेबसाइटआपत्ति दर्ज करें
Share.

Sarkari Exam is the go-to platform for government job seekers in India. Offering timely job notifications, exam preparation resources, admit card updates, and result announcements, Sarkari Exam supports you at every stage of the job application process. Stay informed, stay prepared, and reach your career goals with Sarkari Exam.

© 2024 SarkariExam. Powered by Sarkari Exam.