भारतीय नौसेना के द्वारा दसवीं उत्तीर्ण के साथ आईटीआई या बी.एससी की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सिविलियन INCET 1/2023 के तहत चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट (Mate) के कुल 910 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई थी।
जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 के मध्य चली थी, जिसकी लिखित परीक्षा 03 और 04 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी।भारतीय नेवी सिविलियन भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 03 और 04 फरवरी 2024 को किया गया था, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लिया है उनकी आंसर की जारी कर दी गई है, जिसको आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
Indian Navy Civilian Recruitment 2023
Indian Navy
SARKARIALERT.LIVE
महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन की शुरुआत : 18/12/2023 आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 31/12/2023 परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 31/12/2023 परीक्षा तिथि : 03&04 फरवरी 2024 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 28/01/2024 आंसर की जारी होने की तिथि : 07/03/2024 रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित |
आवेदन फ़ीस |
जनरल/ओबीसी : 295/- रुपये एससी/एसटी : 0/- रुपयेमहिला : 0/- रुपये डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. |
आयु लिमिट |
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष अधिकतम आयु : 25 वर्ष इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी |
वैकेंसी डिटेल्स – कुल पोस्ट : 910
पद का नाम | पदों की संख्या | योग्यता |
चार्जमैन | 42 | उम्मीदवार के पास बी.एससी या सम्बंधित पद से डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। |
सीनियर ड्राफ्ट्समैन | 258 | उम्मीदवार के पास आई.टी.आई या सम्बंधित पद से डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। |
ट्रेड्समैन मेट | 610 | उम्मीदवार के पास कक्षा दसवीं उत्तीर्ण और संबंधित पद से आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। |