रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) जबलपुर के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण तथा आईटीआई की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस के कुल 3317 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और ईच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचना को डाउनलोड करके पढ़ कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Railway Recruitment Cell RRC West Central Railway Jabalpur
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- आवेदन की शुरुआत : 05/08/2024
- आवेदन की आख़िरी तारीख़ : 04/09/2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान की आख़िरी तिथि : 04/09/2024
आवेदन फ़ीस (Application Fees)
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 141/- रुपये
- एससी/एसटी : 41/- रुपये
- महिला : 41/- रुपये
- डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
आयु-सीमा (AgeLimit)(05/08/2024)
- न्यूनतम आयु : 15 वर्ष
- अधिकतम आयु : 24 वर्ष
- इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)– कुल पोस्ट (Total Post): 3317 पद (Posts)
भर्ती का विवरण (Course Details)
पद का नाम | पदों की संख्या | योग्यता | |||
अप्रेंटिस | 3317 पद | उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ उम्मीदवार को कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की योग्यता होनी चाहिए। |
इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
डिवीज़न के अनुसार भर्ती (Division wise recruitment details)
डिवीज़न/यूनिट का नाम | कुल पद | डिवीज़न/यूनिट का नाम | कुल पद | ||
जेबीपी डिवीज़न | 1262 | बीपीएल डिवीज़न | 824 | ||
कोटा डिवीज़न | 832 | सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल | 175 | ||
डब्ल्यूएसआर कोटा | 196 | एचक्यु/जेबीपी | 28 |
महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)
ऑनलाइन आवेदन करें | क्लिक करें |
अधिसूचना डाउनलोड करें | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
टेलीग्राम से जुड़ें | क्लिक करें |