बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा बिहार स्पेशल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 02 दिसंबर 2023 से 27 दिसंबर 2023 तक चली थी, जो भी उम्मीदवार बिहार स्पेशल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे, उनके लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसकी उत्तर कुंजी आज आयोग द्वारा जारी कर दी गई है।
BSSTET लिखित परीक्षा 23 और 24 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी, जिसकी आंसर की आज आयोग द्वारा जारी कर दी गई है, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लिए थे, वे अपने उत्तर की जांच हेतु आंसर की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar School Examination Board (BSEB)
Bihar Special School Teacher Eligibility Test BSSTET Examination 2023
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- आवेदन की शुरुआत : 02/12/2023
- आवेदन की आख़िरी तारीख़ : 27/12/2023
- परीक्षा शुल्क भुगतान की आख़िरी तिथि : 27/12/2023
- परीक्षा तिथि : 23-24 फरवरी 2024
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 16/02/2024
- आंसर की जारी होने की तिथि : 17/04/2024
- रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित
आवेदन फ़ीस (Application Fees)
- जनरल/ओबीसी : 960/- रुपये
- एससी/एसटी/पीएच : 760/- रुपये
दोनों पेपर के लिए (For both papers)
- जनरल/बीसी/ओबीसी : 1440/– रूपये
- एससी/एसटी/पीएच : 1140/- रुपये
- डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
आयु लिमिट (Age Limit)
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
- इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
Bihar Teacher Eligibility Test BSSTET Exam
पोस्ट का नाम | योग्यता | |||
Paper 1 (Secondary) (Class 1-5)Total Vacancy : 5543 | 10+2 Intermediate with DELEd Special Education and CRR No OR10+2 Intermediate Urdu Degree OR Maulvi Degree and Complete Other Eligibility Criteria OR10+2 Intermediate Bangla Degree and Complete Other Eligibility CriteriaFor More Eligibility Details Read the Notification. | |||
Paper 2 (Senior Secondary) (Class 6-8)Total Vacancy : 1745 | Bachelor Degree with 50% Marks B.Ed Special and CRR no. OR B.Ed and Special BEd Certificate / Diploma and CRR NoFor More Eligibility Details Read the Notification. |
महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)
उत्तर कुंजी डाउनलोड करें | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
टेलीग्राम से जुड़ें | क्लिक करें |